Hindi, asked by 01fh, 5 months ago

तुलसीदास जी के अनुसार श्रीराम की कृपा किन पर नहीं होती है और किन पर होती है?

Answers

Answered by himanshuchauhan50
5

Answer:

एक बार तुलसीदास जी महाराज को किसी ने बताया की जगन्नाथ जी में साक्षात भगवान ही दर्शन देते हैं। बस फिर क्या था तुलसीदास जी महाराज अपने इष्टदेव का दर्शन करने श्रीजगन्नाथपुरी को चल दिए। महीनों की कठिन और थका देने वाली यात्रा के उपरांत जब वह जगन्नाथ पुरी पहुंचे तो मंदिर में भक्तों की भीड़ देख कर प्रसन्न मन से अंदर प्रविष्ट हुए।

जगन्नाथ जी का दर्शन करते ही उन्हें बड़ा धक्का सा लगा वह निराश हो गये और विचार किया कि यह हस्तपादविहीन देव हमारे जगत में सबसे सुंदर नेत्रों को सुख देने वाले मेरे इष्ट श्री राम नहीं हो सकते। तुलसीदास जी दुखी मन से बाहर निकल कर दूर एक वृक्ष के तले बैठ गये। सोचा कि इतनी दूर आना व्यर्थ हो गया। इस सोच में रात भी हो गई, वहीं थके-मांदे, भूखे-प्यासे तुलसीदास जी का अंग-अंग टूट रहा था। अचानक एक आहट हुई, वे ध्यान से सुनने

Answered by singhayushvikram13
4

Answer:

mark me as brainliest and I will follow and thanks for your answers

Similar questions