Hindi, asked by ankric, 8 months ago

तुलसीदास जी को लोकनायक क्यों कहा गया है? उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by HɪɢʜᴇʀKᴜsʜᴀʟBᴏʏSᴜʙs
0

Explanation:

उनके काव्य में युग-बोध पूर्णरूपेण मुखरित हुआ है। इस प्रकार तुलसी अपनी समन्वय-साधना के कारण उस युग के लोकनायक थे। तुलसीदास में वह प्रगतिशीलता विद्यमान थी, जिससे वे परिस्थितियों के अनुकूल नवीन दृष्टिकोण अपना कर प्राचीनता का संस्कार कर सकें।

Answered by shishir303
4

तुलसीदास को लोकनायक इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इनके काव्य में आपसी समन्वय मिलता है।

तुलसीदास के काल समय में समाज के हर क्षेत्र में आपसी द्वेष और वैमनस्य व्याप्त था। अनेक विशेषमतायें थीं। लोग अपने-अपने धर्म और दर्शन के नाम पर लड़ते थे। उनमें विचारधारा का और आस्था का टकराव था। कहीं पर शिव भक्त थे तो कहीं पर विष्णु भक्त थे, जो स्वयं को श्रेष्ठ समझते थे। तुलसीदास ने इस आपसी विरोध और पारस्परिक भेदभाव को मिटाकर समरसता उत्पन्न की। उनके काव्य ने सबको समान माना।

तुलसीदास ने सगुण और निर्गुण में भी समन्वय स्थापित किया। उनके काव्य की भाषा बेहद सरल और उस समय के आम जनमानस की भाषा थी, इसलिये उनके काव्य आम जनमानस में बेहद लोकप्रिय हुआ। इन्ही सब कारणों से तुलसीदास को लोकनायक माना गया है।

Similar questions