Hindi, asked by nupurrohila925, 10 months ago

तुलसीदास जी ने बुरे समय के साथी किन्हें बताया हैऔर क्यों?

Answers

Answered by jt5992798
0

Answer:

nirntar bhakti bhaav se ekagrh man ki Shakti ko

Answered by shailajavyas
0

Answer:

तुलसीदासजी ने विपत्ति अर्थात बुरे समय के साथी इन सात गुणों को बताया है -- ज्ञान या शिक्षा,विनम्रता, बुद्धि या विवेक (अच्छे -बुरे की समझ ) ,साहस यानी हिम्मत,अच्छे कर्म, सच बोलने की आदत और रामजी या परमात्मा में स्थित दृढ़ विश्वास ।

               ऐसा उन्होंने इसलिए कहा है क्योंकि यदि संकट के अवसर पर मनुष्य अपने ज्ञान और विवेक का उपयोग करके साहस से विनम्रता पूर्वक सत्कर्म करते हुए सत्यव्रत का पालन करें अर्थात सत्य बोले साथ ही परमात्मा में दृढ़ विश्वास रखे तो वह विपत्तियों यानी बुरे समय को टाल सकता है अर्थात सहजता से उनका सामना कर सकता हैं । वस्तुत: ये गुण यदि हममें रहे तो ये साथी बनकर अर्थात मित्रवत हमारी रक्षा करेंगे | दोहा इस प्रकार हैं -

"तुलसी साथी विपत्ति के विद्या विनय विवेक ।

साहस सुकृति सुसत्यव्रत रामभरोसे एक ।।"

Similar questions