Hindi, asked by llInsaneKillerll, 3 months ago

तुलसीदास के अनुसार उनके भगवान की क्या विशेषताए है? उन्होंने किन-किन पर क्यो दीया और क्या की समझकर लिखेl

➻ Ch = विनय के पद

Don't spam ❌​

Answers

Answered by Anonymous
16

Answer:

परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने पर निम्नलिखित तर्क दिए -

(1) हमें तो यह असाधारण शिव धुनष साधारण धनुष की भाँति लगा।

(2) श्री राम को तो ये धनुष, नए धनुष के समान लगा।

(3) श्री राम ने इसे तोड़ा नहीं बस उनके छूते ही धनुष स्वत: टूट गया।

(4) इस धनुष को तोड़ते हुए उन्होंने किसी लाभ व हानि के विषय में नहीं सोचा था।

(5) उन्होंने ऐसे अनेक धनुषों को बालपन में यूँ ही तोड़ दिया था। इसलिए यही सोचकर उनसे यह कार्य हो गया।

Answered by Anonymous
3

तुलसी न सिर्फ अनन्य रामभक्त थे, परंतु अपने समय के जागरूक लोकनायक भी थे । वे शील, सौंदर्य और शक्ति के उपासक थे । तुलसी की भक्तिभावना में लोक-मंगल की प्रबल भावना है । उनके आराध्य राम शील, सौंदर्य और शक्ति, तीनों के गुण सागर हैं ।

Fake ID ?

Similar questions