तुलसीदास के भाव - पक्ष पर प्रकाश डालिए?
Answers
Answered by
41
तुलसीदास का भाव पक्ष निम्नलिखित है |
Explanation:
तुलसीदास जी का भाव पक्ष भक्ति से प्रेरित रहता है उनके भाव पक्ष में हमेशा भक्ति भाव ही दिखता है तुलसीदास ने अपनी बहुत सारी रचनाए भक्ति भाव पर लिखी है तुलसीदास जी की भक्ति और भावना एकदम सरल आसान रेखा की तरह है
तुलसीदास जी हमेशा भक्ति भाव से प्रेरित रहे हैं और हमेशा भक्ति भाव के बारे में लिखते रहे हैं उन्होंने बहुत सारे भक्ति रचनाएं लिखी हैं रामचरितमानस उनकी सबसे प्रसिद रचनाओं में से एक हैं तुलसीदास की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि कि उनकी रचनाओं में जो भाव पक्ष है उस में बहुत सारी विविधता शामिल है वह सभी रसों से प्रेरित थे सभी रसों में उनकी रचनाएं लिखी हुई है अवधी और ब्रजभाषा जैसी रचनाओं में उन्होंने बहुत ही ज्यादा समानता दिखा रखी है
Similar questions