Hindi, asked by neeruvimal03, 2 months ago

तुलसीदास का पूरा जीवन परिचय हिंदी में 300 शब्दो मे​

Answers

Answered by MizBroken
2

Explanation:

गोस्वामी तुलसीदास (1511 - 1623) हिन्दी साहित्य के महान सन्त कवि थे। रामचरितमानस इनका गौरव ग्रन्थ है। इन्हें आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का अवतार भी माना जाता है। श्रीरामचरितमानस का कथानक रामायण से लिया गया है।

✪============♡============✿

 \huge \pink{✿} \red {C} \green {u} \blue {t} \orange {e}  \pink {/} \red {Q} \blue {u} \pink {e} \red {e} \green {n} \pink {♡}

Answered by pranika30
1

Answer:

Tulsidas – तुलसीदास एक हिंदू कवि-संत थे जो हिंदी, भारतीय और विश्व साहित्य में सबसे महान कवियों में गिने जाते थे। वह भक्ति काल के रामभक्ति शाखा के महान कवि भी थे।

वह भगवान राम की भक्ति के लिए मशहूर थे और वे ‘रामचरितमानस’ महाकाव्य के लेखक के रूप में हनुमान चालीसा के रचयिता के रूप में भी जाने जाते थे उन्होनें रामचरित मानस में भगवान राम का जीवन एक मर्यादा की डोर पर बांधा है।

Tulsidas – तुलसीदास जी को मूल रामायण के रचयिता वाल्मिीकि जी का कलियुग का अवतार भी कहा जाता है। एक शानदार महाकाव्य के लेखक और कई लोकप्रिय कार्यों के प्रणेता Tulsidas – तुलसीदास ने अपने जीवन के कामों के बारें में कुछ तथ्य दिए।

Explanation:

पूरा नाम (Name) गोस्वामी तुलसीदास

जन्म (Birthday) सवंत 1589

जन्मस्थान (Birthplace) राजापुर, बाँदा, उत्तर प्रदेश

माता (Mother Name) हुलसी देवी

पिता (Father Name) आत्माराम दुबे

शिक्षा (Education) बचपन से ही वेद, पुराण एवं उपनिषदों की शिक्षा मिली थी।

विवाह (Wife Name) रत्नावली के साथ।

बच्चे (Son Name) तारक

धर्म हिन्दू धर्म

प्रसिद्ध कवि और संत

गुरु / शिक्षक (Guru) नरहरिदास

खिताब/सम्मान (Achievements) गोस्वामी, अभिनववाल्मीकि, इत्यादि

साहित्यिक कार्य (Rachnaye) रामचरितमानस, विनयपत्रिका, दोहावली, कवितावली,

हनुमान चालीसा, वैराग्य सन्दीपनी, जानकी मंगल, पार्वती मंगल, इत्यादि

कथन (Quotes) सीयराममय सब जग जानी। करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी॥

Similar questions