तुलसीदास किस काल के कवि हैं
Answers
Answered by
3
तुलसीदास किस काल के कवि है
तुलसीदास भक्ति काल के कवि थे |
व्याख्या :
तुलसीदास की भक्ति दास्यभाव की थी | जिसमे स्वामी को स्वामी पर पुर्ण तरह से और अनन्य भाव से माना जाता है | तुलसी के राम शक्ति , शील , सौंदर्य तीनों का वर्णन करते है | तुलसी जो की प्रेम का आर्दश माना जाता है |
तुलसीदास एक ऐसे मनीषी, चिंतक, भक्त और जन कवि है, जिन्होंने अपने राम की पूंजी के बल पर तत्कालीन परिवेशगत समस्याओं का निराकरण किया।
Similar questions