Hindi, asked by abidanaveed1109, 9 hours ago

तुलसी दास 'कवितावली 'की दो भाषागत विशेषता बताओ?

Answers

Answered by rohitpancha90
6

Answer:

भाषा- तुलसी ने ब्रज एवं अवधी दोनों ही भाषाओ में रचनाएँ कीं। उनका महाकाव्य श्रीरामचरितमानस' अवधी-भाषा में लिखा गया है। 'विनयपत्रिका', 'गीतावली' और 'कवितावली' में ब्रजभाषा का प्रयोग हुआ है। मुहावरों और लोकोक्तियों के प्रयोग से भाषा के प्रभाव में विशेष वृद्धि हुई है।

Answered by hotelcalifornia
0

'कवितावली' में ब्रजभाषा का प्रयोग किया गया है।

तुलसी दास 'कवितावली 'की दो भाषागत विशेषता:

  • उनकी अद्भुत 'श्री रामचरितमानस' अवधी-भाषा में लिखी गई है।
  • 'विनय पत्रिका', 'गीतावली' और 'कवितावली' में ब्रजभाषा का प्रयोग किया गया है।
  • कहावतों और कहावतों के उपयोग ने भाषा के प्रभाव का विस्तार किया है।
  • भाषा-तुलसी ब्रज और अवधी दोनों बोलियों में बनती है।

तुलसीदास जी की सुन्दर भाषा की विशेषता क्या है?

  • तुलसी की प्यारी भाषा के बारे में शुक्ल जी ने इन पंक्तियों के साथ अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है - "गोस्वामी जी का सबसे बड़ा घटक भाषा की शुद्धता और व्याकरण की निर्दोषता है जो हिंदी के किसी अन्य कलाकार में नहीं पाई जाती है।
  • बनाया- ऊपर की भाषा में किसी अन्य व्यक्ति के साथ जगह नहीं है।
  • प्रत्येक व्यवस्था इसके उदाहरण हैं।

#SPJ3

Similar questions