तुलसी दास ने मानवीय संबंधों का आदर्श प्रस्तुत किया है। सिद्ध कीजिए।40-60शब्दों
Answers
Answered by
29
Answer:
तुलसीदास जी का जन्म संवत 1589 को हुआ था। माना जाता है कि तुलसीदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बॉंदा जिले के राजापुर नाम के एक छोटे से गांव में हुआ था। तुलसीदास जी की माता का नाम हुलसी तथा पिता का नाम आत्माराम दूबे था। ... तुलसीदास जी ने गुरु बाबा नरहरिदास से भी दीक्षा प्राप्त की थी।
Explanation:
hope it's helpful ...
please drop thanks in my all answers ☺️
Answered by
0
हमसे एक प्रश्न पूछा जाता है कि तुलसीदास मानव संबंधों का आदर्श प्रस्तुत किया है। हमें कथन की व्याख्या करने की आवश्यकता है I
- तुलसीदास ने एक उदाहरण के रूप में अपना जीवन व्यतीत किया।
- वह चाहते थे कि लोग उनके जीवन से सीखें और अपने जीवन को बेहतर बनाएं।
- वह लोगों के बीच रहता था और लोगों को जीवन जीने का तरीका सिखाना पसंद करता था।
- वह जानता था कि यदि लोग उसकी शिक्षा को प्राप्त नहीं कर पायेंगे तो वे उससे सीखने के बजाय उसकी पूजा करना शुरू कर देंगे।
- इसलिए उन्होंने इतना सरल जीवन जिया कि आम आदमी भी जो कुछ सोचता था उसे सीख और अभ्यास कर सके।
PROJECT CODE: #SPJ2
1.' तुलसी दास की भक्ति भावना पर प्रकाश डालिये 'इस तरह के प्रश्न के लिए कृपया देखें:
https://brainly.in/question/29460287
2. 'तुलसी दास जी का जीवन परिचय 'इस तरह के प्रश्न के लिए कृपया देखें:
https://brainly.in/question/52491228
Similar questions