Hindi, asked by vedprakash251204, 5 months ago

तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस की रचना की गई। वाच्य भेद चुनिए *

2 points

1.कर्तृवाच्य

2. कर्मवाच्य

3. भाववाच्य

4 . इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by Mnsahil
1

Answer:

Explanation:

Karamvachya Because isme ne bhi hai or iska akrmak thatha sakrmak Kriya

Answered by franktheruler
1

तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस की रचना की गई इस वाक्य में कर्मवाच्य है

विकल्प ( ii ) सही विकल्प है

  • कर्मवाच्य में कर्म की प्रधानता होती है तथा सकर्मक क्रिया का प्रयोग किया जाता है।
  • इन वाक्यों में कर्ता के बाद द्वारा अथवा से शब्द का प्रयोग किया जाता है। ऐसे वाक्यों में कभी कभी कर्ता लुप्त रहता है । उदाहरण के लिए पौधे लगा दिए गए है । पत्र लिखा जा चुका है।
  • इनमे क्रिया का प्रयोग वचन, लिंग व पुरुष के अनुसार होता है।
  • इस प्रकार के वाच्य में असमर्थता दिखाने वाले वाक्यों में के द्वारा के स्थान पर से का प्रयोग किया जाता है। उदहारण : मजदूरों से यह पहाड़ नहीं काटा जाता।
  • सीट बेल्ट न पहनने वालों को दण्डित किया जाएगा।
  • कर्तृवाच्य में कर्ता प्रधान होता है जैसे राम फल खाता है।

#SPJ2

Similar questions