Hindi, asked by imranburud80, 1 year ago

तुलसीदास विरचित पाठ वन के मार्ग में दी गई काव्य पंक्ति सवैया छंद में निबंध है छंद के विषय मे आप क्या जानते है

Answers

Answered by niraj6874
3
छन्द की प्रत्येक पंक्ति को चरण या पद कहते हैं। प्रत्येक छन्द में उसके नियमानुसार दो चार अथवा छह पंक्तियां होती हैं। उसकी प्रत्येक पंक्ति चरण या पद कहलाती हैं। जैसे –

रघुकुल रीति सदा चलि जाई।
प्राण जाहिं पर वचन न जाई।।

उपर्युक्त चौपाई में प्रथम पंक्ति एक चरण और द्वितीय पंक्ति दूसरा चरण हैं।
Similar questions