Hindi, asked by nitin40021114, 11 months ago

तुलसी दल का विग्रह एवं समास बताइए​

Answers

Answered by alizaaish
3

Answer:

Tulsi ka dal sampradan karak samas

Answered by dgmellekettil
0

Answer:

षष्ठी तत्पुरुष समास

Explanation:

  • तुलसीदल शब्द में षष्ठी तत्पुरुष समास है । जिसका शाब्दिक अर्थ होता है तुलसी के पौधे का पत्ता।

तत्पुरुष समास

  • जिसका दूसरा या उत्तर पद प्रधान होता है, तत्पुरुष समास में संज्ञा या विशेषण होता है, और लिंग, वचन का निर्धारण अंतिम या दूसरे पद के अनुसार होता है।

उदाहरणार्थ

  • राजपुत्र = राजा का पुत्र। यहां राजपुत्र शब्द में कारक चिह्न लुप्त हैं।जब हम समास विग्रह करते हैं तो राजा का पुत्र होता है । षष्ठी तत्पुरुष का कारक चिन्ह यहां पर 'का' है, जिसका राजपुत्र लिखने पर लोप हो गया है।
  • इसी प्रकार तुलसी दल में भी षष्ठी तत्पुरुष समास है जिसका शाब्दिक अर्थ तुलसी के पौधे का पत्ता होता है और जब हम उसे सामासिक शब्द बना देते हैं तब तुलसीदल लिखा जाता है जिसमें 'के' का लोप हो जाता है।
Similar questions