तुम 540,शाहदरा, दिल्ली के रहने वाले देवेश हो तुम्हारा मित्र सौरव बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम आया है उसे बधाई देते हुए पत्र लिखो l
Answers
⭐⭐<==================>⭐⭐
देवेश
540, शाहदरा
दिल्ली 22 बुलाई, 2011
प्रिय सखा सौरभ
सप्रेम नमस्ते।
कल के अखबार वीर अर्जुन मेँ तुम्हारा फोटो दिखाई दिया । उत्सुकतावश मैंने खबर पढी तो पाया कि तुम अपनी
बोर्ड की परीक्षा में पूरी दिल्ली मैं प्रथम स्थान पर आए हो । मेरां सीना गर्व चौड़ा हो गया । तुम जैसे " प्रतिभावान विद्यार्थी से ऐसी ही उम्मीद की" जा सकती है । खबर पढ़ते ही मैँ तुम्हें पत्र लिखने बैठ गया और मन में इतने विचार उमड़ रहे हैं कि वे सब मिलकर ही बताए जा सकते हैं । परमात्मा का कोटि कोटि-कोटी धन्यचाद कि तुम्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
प्रिय सौरभा अपनी इस शानदार सफलता पर मेरी सहस्र बधाईयाँ स्वीकार कीजिए। मैँ परम पिता परमात्मा से प्रार्थना
करूंगा कि आने समय में तुम दिन दूनी रात चौगुनी तरवकी करो । परंतु है मित्र, तरक्की की सीढियों पर चढ़ने के साथ-साथ अपनी इस तुच्छ मित्र को भूल न जाना। शेष बातें मिलने पर होंगी। बड़ो को आदर और छोटों को प्यार l
तुम्हारा प्रिय मित्र
देवेश
☺
✌✌✌.
heya..
here is your answer...
देवेश
540, शाहदरा
दिल्ली 22 बुलाई, 2011
प्रिय सखा सौरभ
सप्रेम नमस्ते।
कल के अखबार वीर अर्जुन मेँ तुम्हारा फोटो दिखाई दिया । उत्सुकतावश मैंने खबर पढी तो पाया कि तुम अपनी
बोर्ड की परीक्षा में पूरी दिल्ली मैं प्रथम स्थान पर आए हो । मेरां सीना गर्व चौड़ा हो गया । तुम जैसे " प्रतिभावान विद्यार्थी से ऐसी ही उम्मीद की" जा सकती है । खबर पढ़ते ही मैँ तुम्हें पत्र लिखने बैठ गया और मन में इतने विचार उमड़ रहे हैं कि वे सब मिलकर ही बताए जा सकते हैं । परमात्मा का कोटि कोटि-कोटी धन्यचाद कि तुम्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
प्रिय सौरभा अपनी इस शानदार सफलता पर मेरी सहस्र बधाईयाँ स्वीकार कीजिए। मैँ परम पिता परमात्मा से प्रार्थना
करूंगा कि आने समय में तुम दिन दूनी रात चौगुनी तरवकी करो । परंतु है मित्र, तरक्की की सीढियों पर चढ़ने के साथ-साथ अपनी इस तुच्छ मित्र को भूल न जाना। शेष बातें मिलने पर होंगी। बड़ो को आदर और छोटों को प्यार l
तुम्हारा प्रिय मित्र
देवेश
it may help you..