Hindi, asked by ROBLOXGAMMER6767, 4 months ago

'तुम अपना कमरा साफ़ कर दो।'-अर्थ केआधार पर वाक्य का भेद है- *
1 point
क) विधानवाचक
ख) इच्छावाचक
ग) आज्ञावाचक

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

आज्ञावाचक

brainliest कर देना please

Answered by UsmanSant
0

तुम अपना कमरा साफ़ कर दो।'-अर्थ केआधार पर वाक्य का भेद है- आज्ञवाचक।

  • इस वाक्य में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को आज्ञा दे रहा , जो उसके निर्देशन से प्रतीत हो रहा।
  • इक्षा वाचक वाक्यों में इक्षा जाहिर की जाती है। इसमें काम करने की बाध्यता नहीं होती। उदाहरण— तुम्हें यह काम करना चाहिए। मैं यह सोच रहा था कि अगर तुम दिल्ली चले जाते तो अच्छा होता। खाना खाने का मेरा मन नहीं है इत्यादि।
  • परंतु आज्ञा वाचक वाक्यों में काम करने की बाध्यता होती है जैसा कि उपर्युक्त वाक्य में स्पष्ट हो रहा है।
  • जिन वाक्यों से किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है, उन्हें विधान वाचक वाक्य कहा जाता है।
  • उदाहरण— मेरा काम खत्म हो गया है। , मेरे पिता का नाम महेश है। , यह रेलगाड़ी लखनऊ जायेगी इत्यादि।

#SPJ2

Similar questions