Hindi, asked by Dikshabhargav4673, 9 months ago

तुम अपना कर्त्तव्य करो ।

Answers

Answered by anandini474
0

Answer:

YOU CONCENTRATE ON YOUR DUTIES

Answered by dcharan1150
0

अपना कर्तव्य करना ही चाहिए।

Explanation:

एक इंसान के जीवन में कर्म का बहुत ही बड़ा किरदार हैं। बिना कर्म किए कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक नहीं बना सकता हैं। इसलिए सभी को अपना-अपना कर्म करना चाहिए। वैसे एक निर्धारित समय में कुछ कर्मों को अंजाम देना अनिवार्य रहता हैं, जिसे की हम उस समय के आधार पर कर्तव्य कहते हैं।

पूरे जीवन में समय के चक्र के साथ ही साथ कर्तव्यों की एक लंबी सी कतार हमारे सम्मुख हमेशा खड़ी रहती हैं। इसलिए उपयुक्त समय में अपने-अपने कर्तव्यों को समझते हुए उसे सफलता पूर्वक अंजाम देना बहुत ही जरूरी हैं।

Similar questions