Hindi, asked by dudalatha, 4 months ago

तुम अपनी पाठशाला में क्या-क्या करते हो?​

Answers

Answered by yadav101436jp
7

) हम अपनी पाठशाला में पढ़ाई करते है और नई नई ज्ञान वर्धक जानकारियां प्राप्त करते है

) पाठशाला में हम यह सीखते है कि हमें दूसरो के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए

) पाठशाला में हम नए नए दोस्त बनते है

Answered by mithu456
1
उत्तर स्कूल में जाते ही प्रार्थना‌ ‌गीत‌ ‌ करते हैं उस के बाद
बाद‌ ‌पढना‌ ‌शुरू‌ कर देते हैं और ज्ञान प्राप्त करते हैं और नई नई ज्ञान वर्धक जानकारियां प्राप्त करते है पाठशाला में हम यह सीखते है कि हमें दूसरो के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए पाठशाला में हम नए नए दोस्त बनते है|
व्याख्या:पाठशाला ज्ञान का मन्दिर है|जहाँ हम रोज पढने आते है ताकि अपने जीवन में उज्ज्वल भविष्य प्राप्त कर सके। हमारे पाठशाला में सभी को एक समान दर्जा दिया जाता है। हमें प्रतिदिन पाठशाला जाना बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि पाठशाला एक ऐसा स्थान है जहाँ पर हमें प्रतिदिन कुछ-न-कुछ नया सीखने को मिलता है।
निष्कर्ष:हमारा पाठशाला एक मंदिर के समान है जहाँ हम रोज पढने आते है ताकि अपने जीवन में उज्ज्वल भविष्य प्राप्त कर सके। हमारे पाठशाला में सभी को एक समान दर्जा दिया जाता है।
Similar questions