तुम अवश्य सफल हो जाओगे आज्ञा वाचक में परिवर्तन कीजिए
Answers
Answer:
can we be friends ?
if you want tho !!!!
तुम अवश्य सफल हो जाओगे। आज्ञावाचक में परिवर्तन कीजिए।
तुम अवश्य सफल हो जाओगे।
आज्ञावाचक : जाओ, तुम्हे अवश्य सफल होना है।
व्याख्या :
ऐसे वाक्य जिनमें किसी आदेश का बोध होता हो अथवा किसी आज्ञा या अनुमति पालन का आभास हो तो ऐसे वाक्य आज्ञावाचक वाक्य कहलाए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि कोई शिक्षक अपने छात्रों से कहता है...
सभी विद्यार्थी अपना अपना काम करो।
तो यह आज्ञावाचक वाक्य हुआ।
अन्य कुछ उदाहरण...
तुम जल्दी से यह पुस्तक पढ़कर पूरी करो।
तुम यहाँ पर बैठ जाओ।
बाजार से जाकर दूध लेकर आओ।
अब तुम जा सकती हो।
#SPJ3
Learn more:
हो सकता है वह समय पर ना आ सके यह किस प्रकार का वाक्य है।
https://brainly.in/question/28146322
अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए क्या तुमने सारे आम खा लिए।
https://brainly.in/question/34973197