Hindi, asked by DJRout, 1 year ago

तुम बाहर गए और वह सो गया।
सरल वाक्य बनाये।

Answers

Answered by shishir303
1

‘तुम्हारे तुम बाहर गए और वह सो गया।’ यह एक संयुक्त वाक्य है। इस वाक्य का ‘सरल वाक्य’ में रूपांतरण इस प्रकार होगा...

तुम बाहर गए और वह सो गया।

सरल वाक्य ⦂ तुम्हारे बाहर जाते ही वह सो गया।

व्याख्या...

➤ सरल वाक्य एक एकल एवं स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक उद्देश्य एवं एक विधेय होता है। संयुक्त वाक्य की तरह इसमें कोई योजक नहीं होता और ना ही मिश्र वाक्य की तरह इसमें एक से अधिक आश्रित वाक्य होते हैं। सरल वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है।

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...

✦ सरल वाक्य

✦ संयुक्त वाक्य

✦ मिश्र वाक्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ashmitasrivastava
0

तुम्हारे बाहर जाते ही वह सो गया।

Similar questions