’तुम भी ऐसे कल्पना कर सकते हो कि ‘वह फूल का पौधा जो - पीली पंखुड़ियों वाला महक रहा है- मैं हूं’। उसकी विशेषताएं मुझ में हूं ...।फूल के बदले वह कोई दूसरी चीज भी हो सकती है जिसकी विशेषताओं को गिनते हुए तुम उसी चीज से अपनी समानता बता सकते हो…. ऐसी कल्पना के आधार पर कुछ पंक्तियां लिखो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘वह चिड़िया जो’
Answers
Answered by
40
‘वह चिड़िया जो’ कविता श्री केदारनाथ अग्रवाल द्वारा रचित है। इस कविता में कवि ने छोटी सी चिड़िया की खाने-पीने की चीजों और उसकी रुचियों के बारे में बताया है। कवि कहता है कि वह छोटी चिड़िया दूध से भरे हुए ज्वार और बाजरे के दानों को बड़ी रुचि और आनंद से खाती है। वह नीले पंखों वाली है तथा उसे अनाज से बहुत प्यार है। वह चिड़िया जंगल में मधुर स्वर में गाती है। उसे जंगल से भी बहुत प्यार है। वह अपनी मधुर आवाज से सबको अपना बना लेती है। कवि कहता है कि वह चिड़िया तेज बहती नदी में से जल की एक बूंद चोंच में भरकर उड़ जाती है। ऐसा लगता है जैसे वह नदी का दिल टटोलकर उसमें से एक मोती उठाकर ले गई हो ।वह छोटी सी चिड़िया अपने आप पर गर्व करने वाली है। उसे नदी से भी बहुत प्यार है।
उत्तर :-
१.
वह तितली जो -
स्वतंत्र होकर
उड़ती है खुले आकाश में
वह मस्त मनमौजी तितली
रंग बिरंगे पंखों वाली मैं हूं
मुझे आकाश से बहुत प्यार है
२.
वह बेल जो -
हवा में लहराती
बरामदे में दीवार पर फैल रही हैं
अपनी महक बिखेर रही है
सफेद फूलों वाली बेल में हो
मुझे सुबह से बहुत प्यार है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
१.
वह तितली जो -
स्वतंत्र होकर
उड़ती है खुले आकाश में
वह मस्त मनमौजी तितली
रंग बिरंगे पंखों वाली मैं हूं
मुझे आकाश से बहुत प्यार है
२.
वह बेल जो -
हवा में लहराती
बरामदे में दीवार पर फैल रही हैं
अपनी महक बिखेर रही है
सफेद फूलों वाली बेल में हो
मुझे सुबह से बहुत प्यार है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
1
answer: yes your answer is write
good
Similar questions