Hindi, asked by saagarthakur26, 1 month ago

) तुम भी मन में करो विचार | इस वाक्य में सर्वनाम छांटो | सही उत्तर छांटो​

Answers

Answered by bhatiamona
0

तुम भी मन में करो विचार। इस वाक्य में सर्वनाम इस प्रकार होगा।

तुम भी मन में करो विचार।

सर्वनाम भेद : मध्यम पुरुषवाचक

व्याख्या :

मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम वो सर्वनाम होता है, जिसमें कर्ता सामने वाले व्यक्ति को संबोधित करता है। कर्ता से जो व्यक्ति बात कर रहा हो, उसके लिए कर्ता तुम, आप, तुम्हारा, आपका आदि जैसे सर्वनामों का प्रयोग करता है। मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन उपभदों में से एक भेद है।

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं,

  • उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम
  • अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम
Similar questions