Hindi, asked by sangeetaDwari10, 8 months ago

'टीम-भावना' और 'खेल-भावना' का क्या अर्थ है? विस्तार से लिखो।

Answers

Answered by Anonymous
15

Answer:

हर मैच में ऐसा होता है कि कोई एक टीम विजयी होती है और दूसरी टीम को पराजय स्वीकार करनी पड़ती है ,किन्तु हारने जीतने के आंकड़े से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अच्छे या उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन . खेल को खेल की भावना के साथ खेलना वह आदर्श के जिसका अनुसरण किया जाना चाहिए . इसे ही खेल भावना या खिलाड़ीपन कहा जाता है .

Answered by franktheruler
0

टीम-भावना' और 'खेल-भावना' का अर्थ :

  • खेल भावना : किसी भी खेल में दो टीम होती है। एक टीम जीतती है तथा दूसरी टीम हार जाति है। यदि हम हार जीत को न देखकर यह देखे कि किसने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया , उस खिलाड़ी का प्रोत्साहन बढ़ाए। उसका अर्थ है कि हार जीत से भी बढ़कर है कि कोई खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करे व यदि वह हार भी जाए तो संताप न करे व दूसरी टीम के जीतने पर उस टीम के खिलाड़ियों के साथ ईर्ष्या की भावना न रखे। यही खेल भावना कहीं जाती है।
  • टीम भावना : टीम भावना का अर्थ होता है छात्रों के बीच आपसे सहयोग की भावना बनाए रखना । किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मिलकर काम करना ।
  • हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि एक अकेला होता है । बहुत सारे व्यक्ति साथ में हो तो उसे टीम कहा जाता है।

#SPJ3

Similar questions