• तुम भी यह करके देखो और बताओ-कौन-सी बूंद सबसे आगे निकली? ऐसा क्यों हुआ होगा?
Answers
◉ तुम भी यह करके देखो और बताओ-कौन-सी बूंद सबसे आगे निकली? ऐसा क्यों हुआ होगा?
▬ हमने इस तरह का प्रयोग किया तो पाया कि बूंदों की इस रेस में पानी की बूंदे सबसे आगे निकल गईं। पानी की बूंदे तेल और शक्कर के घोल की बूंदों की तुलना में अधिक हल्की होती हैं। इसलिये वे आगे निकलती गईं। शक्कर के घोल की बूंदें और तेल की बूंदे भारी होने के कारण पीछे रह गयीं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“पानी के प्रयोग”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -7)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
• तुम हामिद को पानी में शक्कर जल्दी घोलने के लिए क्या-क्या उपाय सुझाओगे?
https://brainly.in/question/16029251
तीन-चार साथियों के समूह बनाओ। प्रयोग के लिए चार-पाँच गिलास और तालिका में लिखी चीजें इकट्ठी करो। हर गिलास में थोड़ा पानी लो। कोई एक चीज़ एक गिलास में डालो और मिलाओ। जो देखो, उसे तालिका में लिखो।
चीजें घला या नहीं घला 2-3 मिनट रखने पर क्या हुआ?
1. नमक ___________ ____________
2. मिट्टी ___________ ____________
3. चॉक पाउडर ___________ ____________
4. एक चम्मच दूध ___________ ____________
5. तेल ___________ ____________
https://brainly.in/question/16029245