Hindi, asked by aakashdhurve9803, 9 months ago

'तुम चलाते हो सदा चेतना के तीर' से नवीन जी का क्या आशय है?

Answers

Answered by bhatiamona
2

'तुम चलाते हो सदा चेतना के तीर' से नवीन जी का क्या आशय है?

'तुम चलाते हो सदा चेतना के तीर' से नवीन जी का क्या आशय देश के युवा वर्ग से जो देश को नई दिशा की ओर धनुष को धारण करके देश की रक्षा करने वाले पहरुओं को सावधान करता है। युवा अपनी वीरता से देश की रक्षा करता है और साथ अन्य लोगों में स्वाधीनता के प्रति जागृति की भावना करता है। देश के नौजवानों और देश की उन्नति निर्भर करती है| देश का भविष्य और उन्नति युवा विद्यार्थी पीढ़ी पर निर्भर करती है | युवा पीढ़ी और देश का भविष्य एक दूसरे पर निर्भर करता है|

Similar questions