तुम्हें किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जिसे दिखाई न देता हो तो तुम उससे सुनकर , सूँघकर , चखकर , छूकर अनुभव की जाने वाली चीजों के संसार के विषय में क्या - क्या पश्न कर सकते हो। पाँच प्रश्न सोचर लिखिए?
Answers
Answered by
14
Answer:
हम उनसे मिलकर निम्नलिखित प्रश्न कर सकते हैं:
(1) आंख की रोशनी न होने के बावजूद आप हर काम को इतनी आसानी से कैसे कर लेते हैं?
(2) आखिर ऐसी कौन सी चीज है जिससे आपको प्रेरणा मिलती है?
(3) क्या कभी आपको इस कमी की वजह से किसी ने तकलीफ पहुंचाई?
(4) आप किसी भी चीज को छू कर कैसे पहचान लेते हैं?
(5) जब आपको पता चला कि आपके आंखों की रोशनी चली गई है तो आपने खुद को कैसे संभाला?
Similar questions