• तुम्हें क्या लगता है- जंगल किसके हैं?
• बुधियामाई ने कहा- जंगल तो हमारा 'साँझा बैंक' है- न तेरा, न मेरा। क्या कोई और ऐसी चीज़ है जो हम सबका साँझा खज़ाना है, कोई उसका ज्यादा इस्तेमाल करे तो सभी को नुकसान होगा?
Answers
◉ तुम्हें क्या लगता है- जंगल किसके हैं?
▬ हमें लगता है जंगल सभी के लिए है। चाहे वह मानव हो या पशु पक्षी। पर चूंकि पशु-पक्षियों के लिए गांव या शहर में मानव के बीच रहना संभव नहीं है, इसलिए जंगल पर पशु पक्षियों का अधिकार पहले है।
◉ बुधियामाई ने कहा- जंगल तो हमारा 'साँझा बैंक' है- न तेरा, न मेरा। क्या कोई और ऐसी चीज़ है जो हम सबका साँझा खज़ाना है, कोई उसका ज्यादा इस्तेमाल करे तो सभी को नुकसान होगा?
▬ बुधियामाई ने कहा जंगल तो हमारा सांझा बैंक है। जहाँ बैंक से तात्पर्य जंगल की प्राकृतिक संसाधनों से है। वे संसाधन जैसे जंगल की लकड़ी, उस में मिलने वाले खनिज पदार्थ, जल, नदी, ईंधन, दुर्लभ पेड़-पौधे, जड़ी-बूटियां, ईधन आदि तथा अन्य कई महत्वपूर्ण वस्तुएं जंगल के प्राकृतिक संसाधन हैं। ये संसाधन ही जंगल का अनमोल खजाना है, जिस पर सब का समान रूप से हक है, इसके लिए यह सांझा बैंक हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“किसके जंगल”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 20)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• पेड़ों के अलावा जंगल में और क्या-क्या होता है?
• क्या सभी जंगलों में एक ही तरह के पेड़ होते हैं? तुम कितने पेड़ पहचान लेते हो?
• सूर्यमणि कहती हैं अगर जंगल नहीं बचेंगे तो हम भी नहीं बचेंगे। ऐसा क्यों?
https://brainly.in/question/16031671
• तुम किसी को जानते हो जिसे जंगल से बहुत लगाव है?
• ठेकेदार ने सूर्यमणि के गाँव वालों को जंगल में जाने से रोका। सोचो क्यों?
• क्या तुम्हारे आस-पास कोई ऐसी जगह है, जो तुम सोचते हो सभी के लिए होनी चाहिए पर वहाँ जाने से लोगों को रोका जाता है?
https://brainly.in/question/16031894