Hindi, asked by faiz6536, 8 months ago

• तुम हामिद को पानी में शक्कर जल्दी घोलने के लिए क्या-क्या उपाय सुझाओगे?

Answers

Answered by shishir303
1

तुम हामिद को पानी में शक्कर जल्दी घोलने के लिए क्या-क्या उपाय सुझाओगे?

▬ हम हामिद को पानी में शक्कर घोलने के लिए निम्नलिखित उपाय सुझाएंगे..

  • हम हामिद को बोलेंगे कि वह पानी में शक्कर घोलते समय लगातार चम्मच द्वारा घोल को हिलाता रहे, उसमें लगातार चम्मच चलाता रहे, जिससे पानी में शक्कर जल्दी घुल जाएगी।
  • दूसरा उपाय होगा कि हामिद पानी में शक्कर घोलते समय पानी को गर्म कर ले, जिससे गर्म करने पर भी शक्कर पानी में जल्दी घुल जाएगी।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“पानी के प्रयोग”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -7)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...  

कक्षा में चार-पाँच दोस्तों के समूह बनाकर यह प्रयोग करो। तुम्हें चाहिए। पानी से भरा एक बड़ा बर्तन और तालिका में लिखी चीजें।  

अब पानी से भरे बर्तन में ये चीजें एक-एक करके डालो और देखो क्या होता है? अपने अवलोकनों को अगले पृष्ठ पर दी तालिका में भरो।  

https://brainly.in/question/16029241  

• एक गिलास या किसी बर्तन में पानी लो। उसमें एक साबुत नींबू डालो। आधा-आधा चम्मच करके उसमें नमक डालो। क्या नींबू को पानी में तैरा पाए?

• तुम्हें क्या लगता है? नमक डालने पर नींबू तैरा होगा क्योंकि…

https://brainly.in/question/16029261

Similar questions