Hindi, asked by GoldenBoy79, 9 months ago

तुम्हें पता चल जाएगा [वाक्य में से स्वर नाम चुने]​

Answers

Answered by karmjeet2341
43

Answer:

तुम्हे यहां पर सर्वनाम है

Answered by bhatiamona
6

प्रश्न : ‘तुम्हें पता चल जायेगा।’ इस वाक्य में सर्वनाम चुनें।

उत्तर : ‘तुम्हें पता चल जायेगा’ इस वाक्य ‘तुम्हें’ सर्वनाम होगा। सर्वनाम की परिभाषा के अनुसार जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं, वे सर्वनाम कहलाते हैं।

जैसे यदि इस वाक्य में यदि संज्ञा का प्रयोग किया जाता तो वाक्य इस प्रकार होता... ‘राम को पता चल जाएगा’ तो राम एक संज्ञा है, अब राम की जगह ‘तुम्हें पता चल जाएगा’ का प्रयोग किया गया है, यानी राम संज्ञा की जगह तुम्हें सर्वनाम का प्रयोग किया गया तो यह एक सर्वनाम हो गया।

सर्वनाम के छह भेद होते हैं...

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक सर्वनाम
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/6636929

सर्वनाम के भे दो का उदाहरण सहित वर्णन करे?

Similar questions