Hindi, asked by Mrayush1903, 11 months ago

तुम्हारे चित्रों में रंग है, भावना है, लेकिन रचना नहीं है। तुम्हें मालूम होना चाहिए कि चित्र इमारत की ही तरह बनाया जाता है- आधार, नींव, दीवारें, बीम, छत; और तब जाकर वह टिकता है- यह बात क. किसने, किस संदर्भ में कही? ख. रज़ा पर इसका क्या प्रभाव पड़ा?

Answers

Answered by Anonymous
9

तुम्हारे चित्रों में रंग भावना है, लेकिन रचना नहीं है।

• ( क ) यह बात प्रसिद्ध फोटोग्राफर हेनरी ने कहीं है जब वे श्रीनगर की यात्रा पर थे तथा सय्यद हैदर रजा के चित्रों की प्रदर्शनी में शामिल थे।

• उनका मानना था कि रजा ने चित्र तो बनाए थे लेकिन उनमें कोई भावना नहीं दिखाई देती।

• चित्रकारी उस प्रकार होती है जैसे भवन निर्माण। निर्माण के सभी तत्व मौजूद न होंगे तो इमारत कैसे बनेगी।

• उन्होंने कहा कि चित्रकारी में रचना की जरूरत होती है।

• ( ख ) रजा ने इस बात को सकारात्मक रूप से लिया तथा अपनी चित्र कला में और निखार लाने का प्रयत्न किया तथा वे सफल भी हुए।

Similar questions