तुम्हारे घर में जब खाना खराब होता है तो तुम क्या करते हो
Answers
Answered by
4
तुम्हारे घर में जब खाना खराब होता है तो तुम क्या करते हो :
जब मेरे घर में खाना खराब हो जाता है तब मैं उसे फेंक देती हूँ | खराब खाना सेहत के लिए हानीकारक होता है | हमें थोड़ा ही खाना बनाना चाहिए , जो की खराब न हो | खराब खाने से हमें कई तरह की बीमारियाँ लग सकती है | ख़राब खाने को फेंक देना चाहिए | हमेशा शुद्द और ताजा भोजन का सेवन करना चाहिए |
Answered by
0
मेरे घर में खाना खराब होने पर मै उस खाने को फेंक देती हूं।
- खराब खाना अनेक तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है, जिसे फूड प्वाइजनिंग भी कहते है।
- खराब खाना खाने से दस्त तथा उल्टी जैसी समस्या हो सकती है।
- खराब खाने में यीस्ट तथा कई तरह के बैक्टीरिया पैदा हो जाते है जो शरीर को नुकसान पहुंचाते है।
- हम कई बार जब बाहर से पैकेट्स वाला चीजें लाते है तथा कभी कभी बापरवाही से उन चीजों को इस्तेमाल करने की तारीख नहीं देखते और ऐसे ही खा लेते है । ये चीजें एक सीमा तक खाने लायक रहती है उसके बाद वे खराब हो जाती हैं, उन्हें फेंक देना चाहिए।
Similar questions