*'तुम्हारा हरजा न होगा।' वाक्य में 'हरजा' का क्या अर्थ है?*
1️⃣ मुआवजा
2️⃣ बीमारी
3️⃣ नुकसान
4️⃣ झगड़ा
Answers
प्रश्न :- तुम्हारा हरजा न होगा।' वाक्य में 'हरजा' का क्या अर्थ है?*
1️⃣ मुआवजा
2️⃣ बीमारी
3️⃣ नुकसान
4️⃣ झगड़ा
उतर :- नुकसान l
व्याख्या :-
→ हरजा का अर्थ होता है :- नुकसान l
- जैसे :- झूठ बोलने पर उसे हरजा भुगतना पड़ा l
- जैसे :- फसल डूब जाने पर किसान का कितना हरजा हुआ होगा l
- जैसे :- जब तुमने सच बता ही दिया है तो यह भी बता तो तुम्हारे पास इतने पैसे कहा से आए l तुम्हारा हरजा न होगा l
इसलिए हम कह सकते है कि, विकल्प (3) नुकसान सही उतर है l
अतरिक्त जानकारी :-
हर्जाना का अर्थ होता है :- मुआवजा , किसी काम या वस्तु की हानि के बदले में दिया जाने वाला धन , क्षतिपूर्ति l
यह भी देखें :-
*दिये गए शब्दों में से विशेषण नहीं है:*
1️⃣ अपमानित
2️⃣ दयालु
3️⃣ बुद्धिमान
4️⃣ गति
https://brainly.in/question/42447847
सही उत्तर है...
➲ 3️⃣ नुकसान
✎... 'तुम्हारा हरजा न होगा।' वाक्य में 'हरजा' का अर्थ होगा... नुकसान।
हरजा मूलतः एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ नुकसान के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता हैं। हिंदी की उपबोलियों में ये शब्द प्रयुक्त किया जाता रहा है, और देशी शब्द बन गया है।
‘हरजा’ शब्द ‘हर्जाना’ शब्द का अपभ्रंश है, जिसका अर्थ है, मुआवजा या क्षतिपूर्ति अर्थात किसी कार्य से हुए नुकसान की पूर्ति के मिलने वाली धनराशि।
जहाँ ‘हरजा’ शब्द ‘नुकसान’ के संदर्भ में प्रयुक्त होता है, वहीं ‘हर्जाना’ नुकसान की भरपायी के संदर्भ में प्रयुक्त होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○