Hindi, asked by ujwalamangale1, 11 months ago


तुम्हें रुपयों से भरा बटुआ मिल जाए तो.......​

Answers

Answered by KrystaCort
9

यदि मुझे रुपयों से भरा बटुआ मिल जाए तो

Explanation:

यदि मुझे रुपयों से भरा बटुआ मिल जाए तो मैं सबसे पहले उसे उठाकर अपने घर की तरफ भागूँगा। मैं उसे अपने कमरे में जाकर उसमे रखे रुपयों को गिनूंगा। मैं इस रुपयों से भरे बटुए में से पैसे निकाल कर सबसे पहले अपनी मनपसंद चीजें खरीदूंगा।

पहले मैं अपने मनपसंद खाने की चीजें जैसे कचोरी, गाजर का हलवा, मिठाइयां, टॉफी, चॉकलेट, कुरकुरे आदि खरीदूंगा।  उसके बाद मैं अपने लिए बहुत सारे खिलौने जैसे एक साइकिल, गेंद-बल्ला रोबोट, वीडियो गेम आदि खरीदूंगा।  

मैं इस खुशी का लुत्फ़ मैं अकेले नहीं उठाऊंगा बल्कि अपने दोस्तों को भी उनके पसंदीदा और जरूरत की चीजें दिलवाऊंगा।

और अधिक जानें:

यदि मैं प्रधानाचार्य होता

https://brainly.in/question/9708300

यदि मैं जादूगर होता

https://brainly.in/question/6484130

Answered by sandipsagare8588
5

Answer:

अगर मुझे रुपयों से भरा बटुआ मिल जाए तो मई उसे ले जाकर पुलिस स्टेशन मैं जमा करवालुंगा  

उससे थानेदार खुश होगा शाबाशी देगा सर्कार से कहकर इनाम दिलवाएगा

Explanation:

Similar questions