History, asked by riya64583, 11 months ago

तुम्हारी सखी राष्ट्रभाषा 'प्रवेश' परीक्षा में प्रथम श्रेणी में विशेष
योग्यता से उत्तीर्ण हुई है। उसे बधाई देते हुए पत्र लिखो।​

Answers

Answered by xShreex
27

\huge\boxed{\boxed{\underline{\mathcal{\red{A}\green{N}\pink{S}\orange{W}\blue{E}\pink{R:-}}}}}

२३, गिरिविहार,

गांधी मार्ग,

औरंगाबाद- ४३१ ००१

१५ नवंबर, २०१२

प्रिय सखी फाल्गुनी,

सप्रेम नमस्ते।

आज ही तुम्हारा पत्र मिला। राष्ट्रभाषा 'प्रवेश' परीक्षा में विशेष योग्यता से उत्तीर्ण होने पर तुम्हें मेरी ओर से ढेर सारी बधाइयाँ !

मैं जानती हूँ कि तुम बहुत परिश्रमी और प्रतिभाशाली हो। तुम्हारे लिए कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण करना बाएँ हाथ का खेल होता है। हिंदी के प्रति तुम्हें पहले से ही बहुत लगाव है। स्कूल में भी हिंदी में सबसे अधिक अंक हमेशा तुम्हें ही मिलते हैं। 'प्रवेश' परीक्षा में प्रथम श्रेणी में विशेष योग्यता से उत्तीर्ण होकर तुमने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। तुम जैसी तेजस्वी सहेली पाकर मैं भी गर्व का अनुभव कर रही हूँ। तुम्हें उपहार के रूप में देने के लिए मैंने एक बढ़िया पेनसेट खरीदा है।

एक बार फिर बधाई के साथ,

तुम्हारी सखी,

बीना पाठक

Similar questions