Hindi, asked by kumarsunilrakshak, 7 months ago

तुम्हारी समझ से
कभी कभी ज़िद्दी बन करके
बाढ़ नदी-नालों में लाते
(क) बादल नदी-नालों में बाढ़ कैसे लाते होंगे?
नहीं किसी की सुनते कुछ भी
ढोलक-ढोल बजाते बादल
ख) बादल ढोल कैसे बजाते होंगे?
कुछ तो लगते हैं तूफ़ानी
कुछ रह-रह करते शैतानी
(ग) बादल कैसी शैतानियाँ करते होंगे?
कैसा-कौन​

Answers

Answered by smitajaisingkar
2

Answer:

In which standard you?

Answered by sanjaygupta35122
2

1) बादल नदी नालों में बाढ़ कैसे लाते होंगे ?

Ans1) बादल नदी नालों में बाढ़ अधिक वर्षा करके लाते होंगे.

2) बादल ढोल कैसे बजाते होंगे ?

Ans2) बादल ढोल बिजली गिराकर बजाते होंगे.

3) बादल कैसे शैतानियां करते होंगे?

Ans3) बादल शैतानियां बिन मौसम के वर्षा करके करते होंगे.

 <  < hope \: it \: helps >  >

Similar questions