Science, asked by ujjwalk4623, 10 months ago

तुम्हारे शरीर से किस-किस तरह से जल बाहर होता है इसकी व्याख्या करो।​

Answers

Answered by sakash20207
17

प्रतिदिन हमारे शरीर से 2.3 से 2.8 लीटर तक पानी विभिन्न रास्तों से बाहर निकल जाता है। गुर्दों से पेशाब के रूप में 1.5 लीटर, मल मार्ग से 0.13 लीटर, त्वचा से पसीने के रूप में 0.65 लीटर और साँस द्वारा फेफड़ों से 0.32 लीटर पानी शरीर से बाहर निकल जाता है।

Similar questions