• तुम्हारे विचार में इतने सारे विज्ञापनों में बच्चों को क्यों लिया जाता है?
• टी.वी. कार्यक्रम के बीच आने वाले ब्रेक में विज्ञापनों को टैली चिह्नों की सहायता से गिनो।क्या समाचारों के बीच में भी विज्ञापन आते हैं?
Answers
• मेरे विचार में इतने सारे विज्ञापनों में बच्चों को इसलिए लिया जाता है क्योंकि अधिकतर बच्चे टेलीविजन पर कार्टून देखते हैं।
• टी.वी. कार्यक्रम के बीच आने वाले ब्रेक में विज्ञापनों को छात्र स्वयं गिने और टैली चिह्नों की सहायता दिखाए।
हां, समाचारों के बीच में भी विज्ञापन आते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (स्मार्ट चार्ट) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/16002124#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
मदद करने वाले हाथ
EVS के पीरियड में, अध्यापक ने बच्चों से पूछा कि क्या वे अपने माता-पिता की घर के कामों में मदद करते हैं ? इसके अलग-अलग उत्तर मिले। बच्चों ने उन कामों को बताया जिनमें वे अपने माता-पिता की सबसे ज्यादा मदद करते हैं। अध्यापिका ने सभी उत्तरों को इकट्ठा करके एक तालिका में लिख दिया।
क्या तुम दिए गए चपाती चार्ट को तालिका में दिए गए आँकड़ों से पूरा कर सकते हो?
1) देखो और पता लगाओ
वे बच्चे जिन्होंने खाना बनाने एवं परोसने में मदद की -
क) कुल बच्चों में से ⅓ बच्चे हैं ………….
https://brainly.in/question/16005110
क्या तुम दिए गए चपाती चार्ट को तालिका में दिए गए आँकड़ों से पूरा कर सकते हो?
2) अभ्यास का समय : स्कूल के बाद
अपने 10 दोस्तों से पूछो कि वे स्कूल के बाद अपना समय कैसे बिताते हैं।
स्कूल के बाद क्या बच्चों की संख्या
करना पसंद है __________
………...
https://brainly.in/question/16006726
Answer:
Given,
Total no. of shoes manufactured= 66250
Total no. of days taken to manufacture 66250 shoes = 250 days
No. of shoes manufactured per day= 66250 ÷ 250
Hence, factory-produced 265 shoes per day.