Hindi, asked by kalpanasingh2486, 5 months ago

तुम्हारे विचार से गरीबी के क्या कारण है इन points

Answers

Answered by bhoslelaxman250
2

Answer:

उच निच मानना

may be

hope it helps you

Answered by abhinavbsf
2

Answer:

* गरीबी के ये कुछ निम्न कारण हैं जैसे :-

1. निरक्षरता:- पैसों की कमी के चलते उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिये गरीबी लोगों को अक्षम बना  देती है।

2. पोषण और संतुलित आहार:- गरीबी के कारण संतुलित आहार और पर्याप्त पोषण की अपर्याप्त उपलब्धता ढ़ेर सारी खततरनाक और संक्रामक बीमारियाँ लेकर आती है।

3. बाल श्रम:- ये बड़े स्तर पर अशिक्षा को जन्म देता है क्योंकि देश का भविष्य बहुत कम उम्र में ही बहुत ही कम कीमत पर बाल श्रम में शामिल हो जाता है।

4. बेरोज़गारी:-  गरीबी के वजह से बेरोजगारी भी उत्पन्न होती है, जोकि लोगो के सामान्य जीवन को प्रभावित करने का कार्य करता है। ये लोगों को अपनी इच्छा के विपरीत जीवन जीने को मजबूर करता है।

5. सामाजिक चिंता:-  अमीर और गरीब के बीच आय के भयंकर अंतर के कारण ये सामाजिक चिंता उत्पन्न करता है।

6. आवास की समस्या:-  फुटपाथ, सड़क के किनारे, दूसरी खुली जगहें, एक कमरे में एक-साथ कई लोगों का रहना आदि जीने के लिये ये बुरी परिस्थिति उत्पन्न करता है।

7. बीमारियां:-  विभिन्न संक्रामक बीमारियों को ये बढ़ाता है क्योंकि बिना पैसे के लोग उचित स्वच्छता और सफाई को बनाए नहीं रख सकते हैं। किसी भी बीमारी के उचित इलाज के लिये डॉक्टर के खर्च को भी वहन नहीं कर सकते हैं।

8. स्त्री संपन्नता में निर्धनता:-  लौंगिक असमानता के कारण महिलाओं के जीवन को बड़े स्तर पर प्रभावित करती है और वो उचित आहार, पोषण और दवा तथा उपचार सुविधा से वंचित रहती है।

I HOPE MY ANSWER IS REALLY VERY HELPFUL TO YOU.

IF YOU LIKE IT, SO PLEASE MARK ME AS A BRAINLIST AND GIVE ME A THANKS.

HAVE A GOOD DAY.

BYE BYE.

Similar questions