Hindi, asked by armandeep098singh, 4 months ago

तुम (जैसा मस्तमौला) व्यक्ति मिलना मुश्किल है। (पदबंध के भेद बताइए)​

Answers

Answered by itzjuno
23

Answer:

सर्वनामपदबंध

Explanation:

hope it helps you...

Answered by Banjeet1141
0

Answer:

तुम (जैसा मस्तमौला) व्यक्ति मिलना मुश्किल है सर्वनाम पदबंध है|

Explanation:

वाक्य में जब एक से अधिक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं तब बंधी हुई इकाई को पदबंध कहते हैं । दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि वाक्य का वह सार्थक अंश . जिसमें समापिका क्रिया न हो . पदबंध कहलाता है । पदबंध को वाक्यांश भी कहा जाता है ।

      सर्वनाम पदबंध- वाक्य में सर्वनाम का कार्य करने वाले पदबंध को सर्वनाम पदबंध कहते हैं ।

( 1) है यहाँ ऐसा कोई ! जो अजगर को पकड़ ले ।

(2) शेर की तरह दहाड़ने वाले आप भीगी बिल्ली कैसे बन गए ?

    पदबंध के पाँच प्रकार होते हैं-

(1) संज्ञा-पदबंध

(2) विशेषण-पदबंध

(3) सर्वनाम पदबंध

(4) क्रिया पदबंध

(5) क्रियाविशेषण या अव्यय पदबंध

Read here more-

https://brainly.in/question/1702642

https://brainly.in/question/3083762

Similar questions