Hindi, asked by mlprrdharmendrayadav, 11 months ago

"तुम क्या कर रहे हो?" इस वाक्य में तुम किस प्रकार का संज्ञा है।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

"तुम क्या कर रहे हो?" इस वाक्य में तुम किस प्रकार का संज्ञा है।

तुम : सर्वनाम

सर्वनाम : जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयोग  होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं। अथार्त संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं|  

तुम क्या कर रहे हो? : क्रिया या क्रिया विशेषण है |

क्रिया विशेषण  हम उन शब्दों  की कहते है  जिन से  क्रिया की विशेषता का ज्ञान होता है, उसे क्रिया विशेषण कहते हैं। जैसे-यहाँ, वहाँ, अब, तक, जल्दी, अभी, धीरे, बहुत, इत्यादि ।

Similar questions