तुम पर
प्रश्न 6. बाबा भारती का निवासस्थान कहाँ था?2493823588
प्रश्न 7. इनमें से किन्हीं दो मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए-
मुँह मोड़ना, दिल टूट जाना, फूला न समाना
प्रश्न 8. इनमें से किन्हीं दो शब्दों का भाववाचक संज्ञा बनाइए..
अपना, दीन, मित्र
प्रश्न 9. 'हार की जीत' कहानी से हमें क्या सीख मिलती है?
प्रश्न 10. अपने राष्ट्र ध्वज का एक चित्र बनाइए और ध्वज के रंगों का अर्थ लिखिए।
ENGLISH
Q. 11. Read the extracts and answer the question that follows -
The cornfield stretched a tender green,
To right and left beside my walks;
I know he had a nest unseen,
Answers
Answered by
0
Answer:
१)बाबा भारती का निवास स्थान गांव के बाहर एक छोटे से मंदिर में था ।
२) I) मुँह मोड़ना-- तिरस्कार करना ।
वाक्य प्रयोग – जुए की लत के कारण जोगिन्दर के पिता ने उससे मुँह मोड़ लिया।
ii) फूला न समाना - अत्यधिक प्रसन्न होना ।
जब उसने सुना की उसकी बेटी के बेटा हुआ है तो वह फूला न समा पाया।
३)अपना - अपने, मित्र - मित्रता , दीन - दीनता
४) हार जीत कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें हार से ज्यादा दुःखी अौर जीत से ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए यह हमारे जीवन चक्र का हिस्सा है।
५)शीर्ष में केसरिया रंग देश की ताकत और साहस को दर्शाता है। बीच में स्थित सफेद पट्टी धर्म चक्र के साथ शांति और सत्य का संकेत है। हरा रंग देश के शुभ, विकास और उर्वरता को दर्शाता है। इसका प्रारूप सारनाथ में अशोक के सिंह स्तंभ पर बने चक्र से लिया गया है।
Similar questions