Hindi, asked by kforampatel, 9 months ago

तुम दीवाली बन कर जग का तम दूर करो,मैं होली बनकर बिछुड़े हृदय मिलाउँगा, कर रहा नृत्य विध्वंस सृजन के थके चरण, संस्कृति की इति हो रही,क्रुद्ध है दुर्वासा। बिक रही द्रोपती नग्न खड़ी चौराहों पर, पढ़ रहा किंतु साहित्य सितारों की भाषा,तुम गाकर दीपक राग जगा दो मुर्दों को,मैं जीवित को जीने का अर्थ बताऊंगा, उपर्युक्त काव्यांश को पढ़कर उत्तर दीजिए- प्रश्न 31 कवि क्या करने को कहता है ? *

2 points

लोगों के दुखों के अंधकार से दूर ले जाना चाहता है।

संसार से डर भगाना चाहता है।

होली खिलवाना चाहता है।

लोगों को खुश करना चाहता है।

32 "दुर्वासा के क्रुद्ध" होने का क्या आशय है?*

2 points

गुस्सा आना

भड़क जाना

संसार की कमियों को देखकर दुर्वासा की तरह गुस्सा करना ।

उपर्युक्त सभी

 

This is a required question

33 कवि मुर्दों के लिए दीपक राग गाने की बात क्यों करता है ? *

2 points

उन्हें जगाने के लिए

डरे हुए लोगों के स्वाभिमान को जगाने के लिए ।

दीपक जलाने के लिए

इनमें से कोई नहीं

34 काव्यांश में द्रौपती की चर्चा क्यों की गई है ? *

2 points

सामाजिक अत्याचार की शिकार एवं निरपराध होने पर भी दंड भोगती स्त्री के रूप में ।

महाभारत की याद दिलाने के लिए

नारी की बेबसी उजाकर करने के लिए

समाज की स्थिति जानने के लिए

35 काव्यांश का उचित शीर्षक बताइए- *

2 points

समाज में नारियों की स्थिति

समाज में डरे हुए लोगों में आत्म स्वाभिमान भरना

त्योहारों का महत्त्व

इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by geetajosh84
2

उत्तर 1- लोगों के दुखों के अन्धकार से दूर ले जाना चाहता है ।

उत्तर 2- संसार की कमियों को देखकर दुर्वासा की तरह गुस्सा करना ।

उत्तर 3- डरे हुए लोगों के स्वाभिमान को जगाने के लिए ।

उत्तर 4- सामाजिक अत्याचार की शिकार एवं निरपराध होने पर भी दंड भोगती स्त्री के रुप में ।

उत्तर 5- समाज में डरे हुए लोगों में आतम स्वाभिमान भरना ।

So, these are the answers of the questions which you are asking of. If you like this answer please like my answer and rate it. And also follow me..

Education is the road to heaven..

Thank You

Aayush Joshi

Answered by sunilbunkar008
0

Answer:

मिलाउँगा, कर रहा नृत्य विध्वंस सृजन के थके चरण, संस्कृति की इति हो रही,क्रुद्ध है दुर्वासा। बिक रही द्रोपती नग्न खड़ी चौराहों पर, पढ़ रहा किंतु साहित्य सितारों की भाषा,तुम गाकर दीपक राग जगा दो मुर्दों को,मैं जीवित को जीने का अर्थ बताऊंगा, उपर्युक्त काव्यांश को पढ़कर उत्तर दीजिए- प्रश्न 31 कवि क्या करने को कहता है ? *

Similar questions