India Languages, asked by ben10sa, 3 months ago

'तुम विद्यालय जाते हो। -इस वाक्य में 'तुम क्या है ?
(सर्वनाम
(iii) क्रिया
(iv) विशेषण​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा...

(ii) सर्वनाम

स्पष्टीकरण

‘तुम विद्यालय जाते हो।’ इस वाक्य में ‘तुम’ एक ‘सर्वनाम शब्द’ है।

तुम विद्यालय जाते हो।

सर्वनाम : तुम

सर्वनाम भेद : मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम

मध्य पुरुषवाचक पुरुषवाचक सर्वनाम का उपभेद होता है। जिसमें वाक्य का कर्ता किसी व्यक्ति को संबोधित करता है। इस पुरुषवाचक सर्वनाम में तुम, आप, तुमको, आपको, तू. आपके आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

Answered by rajraaz85
0

Answer:

दिये हुए वाक्य मे तूम यह सर्वनाम है।

Explanation:

सर्वनाम- सर्वनाम यह ऐसा शब्द होता है जो वाक्य मे दिए गये नाम के जगह इस्तेमाल किया जाता है। एकही वाक्य मे हम बार बार नाम का इस्तेमाल नही कर सकते इसीलिए इस नाम के अलावा उससे संबंधित किसी शब्द का इस्तेमाल करते है, उस शब्द को सर्वनाम कहा जाता है।

जैसे-

१. राम को फल अच्छे लगते है, राम आम खाता है।

उपर दिये हुये वाक्य मे राम यह शब्द दो बार इस्तेमाल किया गया है।

उस वाक्य को हम ऐसे लिख सकते है-

राम हो फल अच्छे लगते है , वह आम खाता है।

हमने राम के अलावा वह शब्द का इस्तेमाल किया । इसलिये वह यह शब्द सर्वनाम है।

Similar questions