Social Sciences, asked by saysanju76, 1 month ago

तीन खगोलीय पिंडों के नाम बताओ जो सूर्य ग्रहण कर बनाते हैं​

Answers

Answered by kkaku3401
1

Explanation:

3 होली विंडो के नाम बताओ जो सूर्य ग्रह से ग्रह कर बनते हैं

Answered by prakharuts015
0

संप्रत्यय : सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसका खगोल विज्ञान में विशेष महत्व है | भारत में इसका ज्योतिषीय महत्व भी है|

व्याख्या : पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह चन्द्रमा जब पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है तो सूर्यग्रहण होता है | जब चन्द्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढक लेता है तो आंशिक सूर्यग्रहण होता है जब पूरी तरह से ढक लेता है तो पूर्ण सूर्यग्रहण या खग्रास सूर्य ग्रहण कहा जाता है | पृथ्वी पर चन्द्रमा की छाया पड़ती है जिस से दिन में भी अंधकार प्रतीत होता है | सूर्यग्रहण के समय सूर्य,चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में होते हैं | यह घटना १८ वर्षो में करीब ४१ बार होती है तथा वर्ष में अधिकतम ५ सूर्यग्रहण हो सकते हैं तथा कम से कम २ सूर्यग्रहण होते हैं |

उपर्युक्त व्याख्या के आधार पर प्रश्न का सही उत्तर है तीन खगोलीय पिंड जो की सूर्यग्रहण के कारक होते हैं वे हैं : पृथ्वी, चन्द्रमा तथा सूर्य

Similar questions