Hindi, asked by amankhan3949, 6 months ago

तेनाली रामन बचपन से कैसे थे ?​

Answers

Answered by preetishah8860
0

तेनाली रामा एक कवि थे और उन्होंने अपने जीवन कई सारी कविताएं लिखी हैं। तेनाली रामा कवि होने के साथ साथ एक चतुर और हास्य व्यक्ति थे। वो अपनी बुध्दि के कारण बहुत ही प्रसिद्ध थे। तेनाली रामा आंध्रप्रदेश में एक ब्राम्हण परिवार में जन्मे थे और बचपन में उनके पिता का निधन हो गया था। उसके बाद उसकी माता Tenali Raman के साथ अपने गांव चली गयी थी।

I hope it will help you.

Answered by UniqueBabe
0

ब्राह्मण परिवार में जन्मे तेनालीराम के बचपन का नाम गरलापति रामकृष्ण शर्मा था। तेनालीराम के पिता का नाम गरालपति रामैया था। जो तेनाली नगर के रामलिंगेस्वर स्वामी मंदिर में पुरोहित थे। बचपन में ही उनका स्वर्गवास हो गया था जिसके पश्चात तेनाली रामा के लालन पालन के लिए उनकी माता लक्षम्मा तेनाली अपने भाई के साथ रहने लगी।

 \huge \underline \pink  {SsR}

Similar questions