Math, asked by kunalgoswami1533, 9 months ago

तीन माली समूचे दिन कार्य करने पर 10 दिनों में
किसी बाग में पौधे लगा सकते हैं। लेकिन उनमें से
एक अन्य स्थान पर काम करने की वजह से सिर्फ
आधा दिन ही कार्य करता है, तो बताएँ की समूचा
कार्य कितने दिनों में समाप्त होगा ?
(1)9दिन
(2) 12 दिन
(3) 24 दिन
(4) 18 दिन
(5) इनमें से क​

Answers

Answered by aradhyasingh1905140
0

Answer:

Hi

please mark me as the brainliest

Step-by-step explanation:

अलीगढ़ [जेएनएन]: जल की तरह पेड़-पौधे भी हमारे जीवन का अविभाज्य अंग हैं। लेकिन, दिनों दिन पौधों की कम होती संख्या मानव जीवन के लिए सबसे बड़ी ङ्क्षचता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि हम पौधे लगाते कम हैं, काटते ज्यादा हैं। अगर एक व्यक्ति एक साल में एक पौधा भी लगाकर उसकी देखभाल करे तो साल में 40 लाख पौधे तैयार हो जाएंगे। कुछ ही सालों में यह आंकड़ा करोड़ों में पहुंच जाएगा। लेेकिन ज्यादातर लोग पूरी जिंदगी एक पौधा तक नहीं लगाते हैं। कुछ शौक में पौधे तो लगा देते हैं, लेकिन फिर पलट कर नहीं देखते। ऐसे में देखभाल के अभाव में कुछ ही सालों में वह नष्ट हो जाते हैं। दैनिक जागरण ने आओ रोपें, अच्छे पौधे अभियान के तहत शहर से लेकर देहात तक करीब दो से अधिक लोगों से बातचीत की। इसमें सामने आया है कि एक तिहाई लोग पूरी जिंदगी एक भी पौधा नहीं लगाते हैं। आधे से ज्यादा लेाग पौधा लगाकर उसकी देखभाल नहीं करते है। अधिकतर किसान व्यवसाय के तौर पर अपने खेतों पर पौधे लगाते हैं। सरकारी कर्मचारी व बुजुर्ग लोग पौधारोपण में अच्छी खासी दिलचस्पी लेते हैं। युवाओं का भी पौधोरोपण के प्रति रुझान कम रहता है। प्रस्तुत है अभियान की विस्तृत रिपोर्ट...

Thank you

Answered by shubhashinikarolia
0

Step-by-step explanation:

total work = 3 × 10

= 30

2 Mali aur 1/2 din ka kam = 2+1/2

= 5/2

total work completed by = 30/5/2

= 12 din. answer

Similar questions