Hindi, asked by ridhirk519, 6 months ago

तीन मित्र जंगल में रास्ता भटक गए थे उनके बीच आपस में हुए संवाद

(बातचीत) को लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
10

तीन मित्र जंगल में रास्ता भटक गए थे। उनके बीच आपस में हुए संवाद इस प्रकार है।

सुरेश, महेश तथा रमेश तीन मित्र रविवार के दिन घूमने गए थे, घूमते घूमते रास्ता भटक कर जंगल पहुंच गए थे।

• सुरेश - मित्रों, मुझे तो डर लग रहा है, अब हम घर कैसे पहुचेंगे?

• महेश - मित्र रमेश इस डरपोक सुरेश को तो घर पर ही छोड़कर आना चाहिए था। क्यों लाए हो इसे?

• सुरेश - अच्छा ! तुम बड़े निडर हो, चलो जाओ, कुछ खाने के लिए फल तोड़ लाओ, बहुत भूख लग रही है।

•महेश - मै नहीं जाऊंगा। रमेश तुम जाओ।

• रमेश - कैसे इंसान हो तुम दोनों , यहां हम रास्ता भटक गए है, तुम दोनों को खाने की पड़ी है, जल्दी रास्ता ढूंढने में मेरी मदद करो वरना अंधेरा हो गया तो रात इसी जंगल में बितानी पड़ेगी।

• सुरेश - ना- ना, चलो ढूंढ़ते है, रात हो जाएगी, मुझे डर लग रहा है

Similar questions