तीन मंदिर है और हर मंदिर के सामने तलाब है आपको मंदिर में फूल चढाने ले जाना है लेकिन चढाने से पहले उसे तालाब में धुलना है और धुलने पे वो फूल दोगुना हो जाते है तीनो मंदिर पर आपको फूल धुलना है तो आप ये बताओ की आप मंदिर में कितने फूल ले जाओगे की सब मंदिर में बराबर फूल चढ़े और आखिरी में आपजे पास एक भी फूल न बचे?????
Answers
Answered by
4
Answer:
Explanation:
14 fhul chadenge 16
Answered by
6
सब मंदिर में बराबर फूल चढ़े और आखिर में एक भी फूल न बचे इस हिसाब से तीनों मंदिरों में 8- 8 फूल चढ़ेंगे।
- सर्वप्रथम हम 7 फूल लेंगे व उन्हें पहले मंदिर के सामने वाले तलाब में धोएंगे तो फूलों की संख्या होगी
7 +7=14.
- अब हमारे पास कुल चौदह फूल है इनमें से 8 फूल हम पहले मंदिर में चढ़ाएंगे।
- 14 - 8 = 6 , अब हमारे पास छह फूल है।
- छह फूल लेकर हम दूसरे मंदिर जाएंगे व फूलों को तालाब में धोएंगे। अब फूलों की संख्या होगी
6 + 6 = 12 , बारह फूलों में से हम दूसरे
मंदिर में 8 फूल चढ़ाएंगे।
12 - 8 = 4 , अब हमारे पास 4 फूल शेष रह
गए।
- चार फूल लेकर हम तीसरे मंदिर जाएंगे। चार फूल तालाब में धोएंगे तो फूलों की संख्या होगी
4 + 4 = 8
इस हर मंदिर में 8 फूल चढ़ेंगे व एक भी फूल शेष न बचेगा।
Similar questions
India Languages,
7 months ago
Hindi,
7 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Biology,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago