Hindi, asked by ishvardas, 1 year ago

तीन मंदिर है और हर मंदिर के सामने तलाब है आपको मंदिर में फूल चढाने ले जाना है लेकिन चढाने से पहले उसे तालाब में धुलना है और धुलने पे वो फूल दोगुना हो जाते है तीनो मंदिर पर आपको फूल धुलना है तो आप ये बताओ की आप मंदिर में कितने फूल ले जाओगे की सब मंदिर में बराबर फूल चढ़े और आखिरी में आपजे पास एक भी फूल न बचे?????

Answers

Answered by shivakashyap756597
4

Answer:

Explanation:

14 fhul chadenge 16

Answered by franktheruler
6

सब मंदिर में बराबर फूल चढ़े और आखिर में एक भी फूल बचे इस हिसाब से तीनों मंदिरों में 8- 8 फूल चढ़ेंगे

  • सर्वप्रथम हम 7 फूल लेंगे व उन्हें पहले मंदिर के सामने वाले तलाब में धोएंगे तो फूलों की संख्या होगी

7 +7=14.

  • अब हमारे पास कुल चौदह फूल है इनमें से 8 फूल हम पहले मंदिर में चढ़ाएंगे।
  • 14 - 8 = 6 , अब हमारे पास छह फूल है।
  • छह फूल लेकर हम दूसरे मंदिर जाएंगे व फूलों को तालाब में धोएंगे। अब फूलों की संख्या होगी

6 + 6 = 12 , बारह फूलों में से हम दूसरे

मंदिर में 8 फूल चढ़ाएंगे।

12 - 8 = 4 , अब हमारे पास 4 फूल शेष रह

गए।

  • चार फूल लेकर हम तीसरे मंदिर जाएंगे। चार फूल तालाब में धोएंगे तो फूलों की संख्या होगी

4 + 4 = 8

इस हर मंदिर में 8 फूल चढ़ेंगे व एक भी फूल शेष न बचेगा।

Similar questions