तीन सिक्कों को एक बार उछाला जाता है। मान लीजिए कि घटना 'तीन चित्त दिखना' को A से, घटना 'दो चित्त और एक पट् दिखना' को B से, घटना 'तीन पट् दिखना' को C और घटना 'पहले सिक्के पर चित्त दिखना' को D से निरूपित किया गया है। बताइए कि इनमें से कौन सी घटनाएँ (i) परस्पर अपवर्जी हैं? (ii) सरल हैं ? (iii) मिश्र हैं ?
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
"जब तीन सिक्कों को उछाला जाता है, तो इस परीक्षण का प्रतिदर्श समष्टि (S) नीचे अनुसार है |
S = { HHH, HHT, HTH, HTT, THH, THT, TTH, TTT}
अब,
(i) A = {HHH},
(ii) B = {HHT, HTH, THH},
(iii) C = {TTT},
(iv) D = {HHH, HHT, HTH, HTT}
हमने यह देखा के:
=> A ⋂ B = Ø
=> A ⋂ C = Ø
=> B ⋂ C = Ø
=> C ⋂ D = Ø
=> A ⋂ D = {HHH} ≠ Ø
=> B ⋂ D {HHT, HTH} ≠ Ø
(i) घटनाये A और B; घटनाये A और C; घटनाये B और C; तथा घटनाये C और D परस्पर अपवर्जी हैं
(ii) यदि किसी घटना में प्रतिदर्श स्थान का केवल एक प्रतिदर्श बिंदु है, तो इसे एक साधारण घटना कहा जाता है। इस प्रकार, A और C सरल घटनाएं हैं।
(iii) यदि किसी घटना में प्रतिदर्श स्थान के एक से ज्यादा प्रतिदर्श बिंदु है, तो इसे मिश्र घटना कहा जाता है। इस प्रकार, B और D मिश्र घटनाएं हैं।
हल:-
यदि किसी परीक्षण में 3 सिक्कों को एक बार उछाला जाता है तो प्रतिदर्श समष्टि
S = {HHH, HHT, HTH, HTT, THH, THT, TTH, TTT}
घटना A : 3 चित दिखना = { HHH }
घटना B : 2 चित और एक पट दिखना = { HHT , HTH , THH )
घटना C : 3 पट दिखना = { TT T }
घटना D : पहले सिक्के पर चित दिखना = { HHH , HHT , HTH , HTT }
घटनाओं A , B , C और D के समुच्चयों के अवयवो के निरीक्षण से ,
( i ) घटनाएँ A और B , A और C , B और C तथा C और D परस्पर अपवजी हैं क्योंकि इन युग्मों में किसी के भी अवयव परस्पर उभयनिष्ठ नहीं हैं । ( ii ) घटना A तथा घटना C में केवल एक - एक ही प्रतिदर्श विन्दु हैं । अत : घटना A तथा C सरल घटनाएँ हैं ।
( iii ) घटना B और D में प्रत्येक में एक से अधिक प्रतिदर्श बिन्दु हैं । अतः B और D मिश्र घटनाएँ हैं ।