Math, asked by maahira17, 10 months ago

तीन सिक्कों को एक साथ 200 बार उछाला गया है तथा इनमें विभिन्न परिणामों की बारंबारताएँ ये हैं।
यदि तीनों सिक्कों को पुन: एक साथ उछाला जाए, तो दो चित के आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
10

Answer:

तीन सिक्कों को एक साथ 72 बार उछालने पर 2 चित आने का परिणाम प्राप्त होता है।

अर्थात , n(E) = 72

3 सिक्कों को उछालने की कुल संख्या, n(S) = 200

∴ 2 चित के  आने की प्रायिकता, P(E)  =  n(E)/n(S)

[प्रायिकता, P(E) = अभिप्रयोगों की संख्या जिसमें घटना घटी है/ अभिप्रयोगों की कुल संख्या]

P(E)  = 72/200

P(E) = 9/25

अतः 2 चित के  आने की प्रायिकता 9/25 है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

अध्याय 14 के अनुच्छेद 14.4 का उदाहरण 5 लीजिए। कक्षा के किसी एक विद्यार्थी का जन्म अगस्त में होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10474425

2 बच्चों वाले 1500 परिवारों का यदृच्छया चयन किया गया है और निम्नलिखित आंकड़े लिख लिए गए हैं।

यदृच्छया चुने गए उस परिवार की प्रायिकता ज्ञात कीजिए, जिसमें

(i) दो लड़कियाँ हों (ii) एक लड़की हो (iii) कोई लड़की न हो

साथ ही, यह भी जाँच कीजिए कि इन प्रायिकताओं को योगफल 1 है या नहीं।

https://brainly.in/question/10474385

Answered by pushkarnayal220
4

Step-by-step explanation:

do Matwale ka Chayan Kiya gaya hai aur nimnalikhit Aankhen likhe Hain Parivar Mein ladkiyon ki sankhya 2 1 0 Parivar ki sankhya 475 814 211 chune Gaye use Parivar ki Paryatak gyat Kijiye jismein pahla do ladkiyan Ho dusra Ek Ladki hoti koi ladki na ho

Similar questions