Social Sciences, asked by kirankunwar1, 1 month ago

टेनिस कोर्ट की शपथ क्या थी ?​

Answers

Answered by priyabhogayata07
1

Answer:

20 जून, 1789 को लुई 16वें ने कुलीनों के प्रभाव में आकर तृतीय सदन के सभा भवन को बंद करवा दिया और वहां सैनिकों को नियुक्त किया, तो तृतीय सदन के सदस्यों ने पास के टेनिस कोर्ट के मैदान में अपनी सभा की ओर शपथ ग्रहण की। जो इतिहास में 'टेनिस कोर्ट की शपथ' के नाम से विख्यात है।

Answered by atulsahu035
0

Explanation:

फ्रांस में 20 जून 1789ई. को कुलीनों एवं प्रक्रियावादी तत्वों के प्रभाव में आकर लुई सोलहवें ने तीसरे वर्ग(एस्टेट्स-जनरल) के सदन (सभा-भवन)में ताला लगवा दिया। जब तीसरे सदन के सदस्य हमेशा की भाँति सभा भवन में बैठने गए तो उन्हें द्वार पर ताला मिला और सुरक्षा के लिये पहरेदार तैनात थे। सदस्यों को कहा गया कि एक विशेष समारोह की तैयारी के लिये सभा भवन में मरम्मत करवाना जरूरी हो गया है। सदस्यों को कहीं न कहीं अपना अधिवेशन करना जरूरी था। समीप में ही एक बहुत विशाल भवन था जो टेनिस खेलने तथा घोङे की सवारी के लिये प्रयोग में लाया जाता था। मीराबो और आबे साइस के सुझाव पर सभी प्रतिनिधि उस भवन की तरफ गए और वहीं अपना अधिवेशन किया। वहाँ उन्होंने शपथ ली कि वे अपनी बैठकें जारी रखेंगे और एक संविधान बनाकर छोङेंगे। इतिहास में यह टेनिस कोर्ट की शपथ के नाम से विख्यात है।

कुछ विद्वान क्रांति का प्रारंभ इसी घटना से मानते हैं। क्योंकि इस्टेट्स जनरल के केवल एक सदन ने एक तरफा कार्यवाही के द्वारा अपने आपको राष्ट्रीय महासभा में परिवर्तित करने के बाद अब संविधान बनाने की घोषणा कर दी थी।

Reference Books :

1. पुस्तक – आधुनिक विश्व का इतिहास (1500-1945ई.), लेखक – कालूराम शर्मा

Similar questions