तीन संख्याओं का अनुपात 2:3:4 है तथा उनके cube का योग 79000 है तो संख्याएं होगी
Answers
Answered by
16
दिया गया है कि तीन संख्याओं का अनुपात 2 : 3 : 4 है तथा उनके घन का योग 99000 है तो हमें संख्याएँ ज्ञात करना है ।
माना कि अनुपातिक स्थिरांक x है ।
अतः तीनो संख्याएँ होंगी ; 2x , 3x , 4x
अब, (2x)³ + (3x)³ + (4x)³ = 99000
⇒8x³ + 27x³ + 64x³ = 99000
⇒99x³ = 99000
⇒x³ = 1000 = 10³
⇒x = 10
अतः संख्याएँ होंगी 2x = 2 × 10 = 20,
3x = 3 × 10 = 30 ,
4x = 4 × 10 = 40
अतः तीनों संख्याएँ 20, 30 और 40 हैं
इसी तरह के प्रश्न भी पढ़ें :1:2:3:4 के अनुपात में चार संख्याएं हैं। उन
• संख्याओं का योग 16 है। पहली व चौथी संख्या
का योग बराबर है-
https://brainly.in/question/11164658
दो संख्याओं का योगफल उनके गुणोत्तर माध्य का 6 गुना है दिखाइए संख्या (3+2√2):(3-2√2) होगी ?
https://brainly.in/question/4748775
Anonymous:
Cool Abhi :)
Answered by
105
♀प्रश्न:-
- तीन संख्याओं का अनुपात 2:3:4 है तथा उनके घन का योग 99000 है तो संख्याएं क्या होगी ?
♀हल:-
दिया गया है :
- तीन संख्याओं का अनुपात = 2:3:4
- तीन संख्याओं के घन का योग = 99000
निकालना है :
- तीन संख्याएँ .
मान लीजिए कि तीन संख्याएँ 2x , 3x और 4x हैं।
प्रश्नानुसार ,
- पहली संख्या =
- दूसरी संख्या =
- तीसरी संख्या =
∴ तीन संख्याएँ 20 , 30 और 40 हैं ।
Similar questions